एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम – भारत की ओर से किया गया राष्ट्रीय मंथन
एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम – भारत की ओर से किया गया राष्ट्रीय मंथन
फोरम की ओर से नवम्बर – दिसंबर 2021 में प्रस्तावित एमएसएमई स्टार्टअप्स के महासम्मेलन एवं व्यापार मेला के महाआयोजन के लिए हुआ मंथन
वाराणसी, शुक्रवार 6 अगस्त। भारत जापान मैत्री के प्रतीक सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम – भारत की ओर से राष्ट्रीय मंथन किया गया। इस वैचारिक सत्र में फोरम की ओर से नवम्बर – दिसंबर 2021 में प्रस्तावित एमएसएमई स्टार्टअप्स के महासम्मेलन एवं व्यापार मेला के आयोजन के लिए लोगों ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर फोरम के देश भर के अनेक चैप्टर्स के पदाधिकारियों ने शिरकत की। मंथन की विषय स्थापना करते हुए फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मनोज कुमार शाह ने बताया कि आगामी नवंबर – दिसंबर महीने में वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित होना है। एमएसएमई स्टार्टअप्स सम्मेलन में लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग तथा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उन्हें निरंतर सहयोग देने पर विभिन्न सेक्टर्स के विशेषज्ञ, उद्यमी आएंगे। इसके साथ ही व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के कलाकार, शिल्पी, बुनकर इत्यादि अपने हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाएंगे। इससे हस्तशिल्पियों को भी संबल मिलेगा।
मंथन में मुम्बई से आयीं फोरम की महाराष्ट्र की अध्यक्षा भावना शाह, महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष एवं स्टार्टअप्स सेल के को-चेयरमैन डा. नयन भेड़ा, ने प्रेजेंटेशन के जरिये बताया कि एमएसएमई सेक्टर के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले महासम्मेलन में युवाओं को नई दिशा देने की योजना बताई जाएगी। गुरुग्राम से उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र के निदेशक श्री कमल छाबरा ने बताया कि महासम्मेलन में युवा स्टार्टअप्स को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग दिलाने के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर गुजरात के उपाध्यक्ष एवं अटल इनोवेशन मिशन टास्क फोर्स गुजरात के प्रभारी अमित पारिख, प्लानिंग एवं स्ट्रेटेजी के निदेशक अनूप कुमार महत्रे, यूपी के अध्यक्ष सचिन गोयल, पुणे चैप्टर की संयोजक प्राची जगताप इत्यादि ने महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार दिये। मंथन के दूसरे सत्र में फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. संजय पाठक ने बताया कि व्यापार मेले के लिए स्टॉल लगेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर के कलाकारों और शिल्पियों के अलावा अन्य स्वदेशी कंपनियों को भी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही महासम्मेलन में सांस्कृतिक आयोजन और पुरस्कार वितरण भी होगा। आयोजन की सफलता के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को पार्टनर भी बनाया जाएगा। इससे लोगों में स्वदेशी जन सहयोग की भावना बढ़ेगी। मंथन में अतिथियों का स्वागत व संचालन राष्ट्रीय महासचिव संजय बनर्जी, धन्यवाद ज्ञापन काशी प्रान्त के अध्यक्ष अमित बरनवाल व समन्वय जितेंद्र मखीजा ने किया।