गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की टोली का वाराणसी पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की टोली का वाराणसी पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत
आपके के द्वार पहुँचा हरिद्वार, घर-घर कुंभ, घर-घर संस्कार की अलग जगाने पहुँची गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की टोली
वाराणसी, शुक्रवार 5 मई। आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार, घर-घर कुंभ, घर-घर संस्कार कार्यक्रम के तहत गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर वाराणसी पहुँची केन्द्रीय टोली में पहुंचे साधकों का भव्य स्वागत जिलाधिकारी कौशल राज ने टोली किया। टोली में आये टोली नायक रमा शंकर पटेल एवं प्रसेन सिंह ने कौशल राज शर्मा सपत्नी को पूजा कक्ष में हरिद्वार से लेकर आये गंगा जल की किट की स्थापना वैदिक मंत्रों के सस्वर उच्चारण के साथ किया। आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार, घर-घर कुंभ, घर-घर संस्कार टोली को सम्बोधित करते हुये कौशल राज शर्मा जिलाधिकारी ने कहां कि ‘‘इस कोरोना काल में शांतिकुंज हरिद्वार ने कुम्भ के दर्शन की परम्परा को घर तक पहुँचाने एवं वितरित पुस्तक में दिये मार्गदर्शन से लोगों को हरिद्वार में आयोजित कुंभ से अपनी आध्यात्मिक भावना को जोड़ने में काफी मदद मिलेगी। आगे कहा कि जैसे भागीरथ ने गंगा को धरती पर लाकर जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया था उसी तरह गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज हरिद्वार वर्तमान समय में कुंभ के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुँचाने का भागीरथ प्रयास कर रहा है साथ ही साथ माँ गंगा को जन-जन की पूजा वेदी तक पहुँचा कर माँ गंगा के प्रति लोगों की आस्था जगाने का सराहनीय प्रयास कर रहा है।’’ टोली रथ पर गंगा कीट को जन-जन तक पहुँचाने हेतु उपजोन समन्वयक सुरेशचन्द्र यादव के संयोजन में 6 मार्च को गायत्री शक्तिपीठ नगवा के प्रांगण में गोष्ठी आयोजित की गयी है जहाँ से गायत्री साधक अपने संपर्क क्षेत्रों के अनुरूप गंगा जली कीट प्राप्त कर जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन गंगाधर उपाध्याय मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी (रचनात्मक ट्रस्ट), वाराणसी ने किया। गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली में रमाशंकर पटेल, प्रसेस सिंह, डीपी सिंह, जय सिंह (गायक), सुनिल सिंह (सारथी) है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गंगाधर उपाध्याय, अवधेश सिंह, घनश्याम कर्मयोगी, रमेश आचार्य, सावित्री सिंह एवं राधिका मौर्य, मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव वास्तव री रमन भारी भारी री री ने भी शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली के स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया।