आईआईटी (बीएचयू) में धूमधाम से मना 73वां गणतंत्र दिवस
आईआईटी (बीएचयू) में धूमधाम से मना 73वां गणतंत्र दिवस
– निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताईं संस्थान की उपलब्धियां
– ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत संस्थान के कर्मचारियों ने तिरंगे के सामने किया सूर्य नमस्कार
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के प्रशासनिक प्रखंड और जिमखाना परिसर में निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रशासनिक प्रखंड और जिमखाना परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अधिष्ठाता गण प्रोफेसर रजनेश त्यागी, प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, प्रोफेसर एलपी सिंह एवं प्रोफेसर राजीव प्रकाश, प्रोफेसर वीएन मिश्रा, प्रोफेसर वाईसी शर्मा, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव, डाॅ सतीश कन्नौजिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्थान की उपलब्धियां गिनाईं
इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि दो वर्ष से पूरा विश्व कोरोना काॅल झेल रहा है बावजूद इसके संस्थान ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान पूरी तरह आफलाइन शिक्षण से ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पर परिवर्तित हो गया है। एडमिशन और रिजल्ट समय से जारी करते रहते हैं। पिछले एक वर्ष में संस्थान में 150 पीएचडी थिसिस को पूरा किया है। प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप में संस्थान के 12 छात्र लाभान्वित हो चुके हैं, भविष्य में और छात्र भी इस फेलोशिप का लाभ उठा सकेंगे। रिसर्च के क्षेत्र में उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान में 250 प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। रिसर्च और कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट के ग्रांट में भी बढ़ोत्तरी हुई है। निदेशक महोदय ने बताया कि संस्थान में छात्रों की सुविधा के लिए 2 ब्वाॅयज हाॅस्टल, शिक्षकों के लिए 147 अपार्टमेंट की सुविधा, गेस्ट हाउस का विस्तार, ब्यावज हाॅस्टल का नया विंग, लेक्चर हाॅल काॅम्प्लेक्स का विस्तार किया जाएगा। संस्थान में एक रिसर्च पाथ भी बनाया जाएगा कि जिससे सभी विभाग के शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे। संस्थान के गैर शिक्षण कर्मचारियों को भी आवासीय सुविधा देने हेतु प्रक्रिया आरंभ हो गई है। संस्थान में इनोवेशन और स्टार्टअप पर भी विभिन्न कंपनियों और सरकारी तंत्र के माध्यम से कार्य चल रहा है। संस्थान के पुरा छात्रों ने आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन की स्थापना की है जिसके तहत पुरा छात्र संस्थान और छात्रों के लिए अनुदान भी देंगे और रिसर्च कार्यों के साथ लेक्चर सीरीज भी चलाएंगे ताकि छात्रों को लाभ मिल सके।
कर्मचारियों ने किया सूर्य नमस्कार
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के कर्मचारियों ने तिरंगे के समक्ष सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसलर डाॅ सतीश कनौजिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी को पूरे देश में तिरंगे के समक्ष सूर्य नमस्कार के अनुपालन में संस्थान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।