अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य करेंगे जनसुनवाई
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं पर करेंगे जनसुनवाई
वाराणसी, गुरुवार 22 जुलाई। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद 25 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे से सर्किट हाउस सभागार में अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं पर जन सुनवाई करेंगे। वे 26 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। श्री चांद 23 जुलाई को रात्रि 9:30 बजे वाराणसी आएंगे और रात्रि विश्राम करने के पश्चात 24 जुलाई को मध्याह्न 12:00 बजे मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत व विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।