जटिल प्रसव में सहायक बन रहा पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का एमसीएच विंग
जटिल प्रसव में सहायक बन रहा पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का एमसीएच विंग
एमसीएच विंग में आपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू,
आपरेशन से हुआ पहला प्रसव
वाराणसी। पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के एमसीएच विंग (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग) में आपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू हो गयी। रविवार को यहां हुकुलगंज निवासी अंजुम शबा का सफल आपरेशन कर प्रसव कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकार डा. संदीप चौधरी ने बताया कि गत वर्ष 19 जुलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में नवनिर्मित 50 बेड के एमसीएच विंग का उद्घाटन हुआ था। तभी से यह विंग मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर हर पल मुस्तैद है। एमसीएच विंग का उद्देश्य बच्चों और प्रसूताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को कम किया जा सके। अस्पताल में सभी सुविधायें निःशुल्क दी जाती हैं। चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. आर.के. यादव ने बताया कि इस अस्पताल की ओपीडी उद्घाटन के बाद से ही चल रही है। यहां प्रसव भी सफलता पूर्वक कराए जा रहे हैं। अब यहाँ आपरेशन से भी प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है। एमसीएच विंग की प्रभारी डा.प्रीति यादव ने बताया कि हुकुलगंज की रहने वाली अंजुम शबा (30 वर्ष) को शनिवार को यहाँ प्रसव पीड़ा के करण भर्ती कराया गया। उसका पहला बच्चा भी आपरेशन से हुआ था। काफी प्रयास के बाद भी सामान्य प्रसव संभव नहीं हुआ तब रविवार की दोपहर उसका आपरेशन कर प्रसव कराया गया। आपरेशन में उनके आलावा डा. अर्चना, डा. आर.के. यादव. डा. यशवंत, नर्स सुमन व भावना शामिल रहीं । आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। मालूम हो कि पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के एमसीएच विंग मे हाल ही मे यहां पहड़िया निवासी बदरुनिशा के “एब्डॉमिनल हिस्टेरेक्टॉमी” का पहला सफल आपरेशन हुआ था । वह अधिक रक्तस्राव से पीड़ित थीं। आपरेशन कर उसका गर्भाशय हटा दिया गया था।