सीएमओ ने किया सीएचसी शिवपुर का औचक निरीक्षण, कई स्वास्थ्यकर्मी मिले गैर हाजिर
सीएमओ ने किया सीएचसी शिवपुर का औचक निरीक्षण, कई स्वास्थ्यकर्मी मिले गैर हाजिर
अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) शिवपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के कई स्वास्थ्यकर्मी गैर हाजिर मिले। इतना ही नहीं रजिस्टरों के रख-रखाव व डेटा इण्ट्री में भी लापरवाही पायी गयी। सीएमओ ने अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देने के साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी है। शहर के वरुणापार इलाके के शिवपुर में स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चकृत किया है। क्षेत्र की एक बड़ी आबादी इस अस्पताल से चिकित्सा सेवा प्राप्त करती है। इस अस्पताल का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संदीप चौधरी पूर्वाह्न नौ बजे ही अचानक वहां पहुंच गये। औचक निरीक्षण में सीएमओ को अस्पताल के कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित मिले। अस्पताल के रजिस्टरों के रख-रखाव व डेटा इंट्री में भी सीएमओ ने लापरवाही पाया। दवा वितरण रजिस्टर में अद्यतन सूचना दर्ज नहीं थी।
इसी तरह ओपीडी में कितने मरीज देखे गये इसका भी विवरण फार्मासिस्ट ने रजिस्टर में विस्तार से नहीं भरा था। इस पर उन्होेंने सम्बन्धित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाया। निरीक्षण में यह भी पता चला कि उक्त अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। ऐसा क्यों है? इस बारे में उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की। औचक निरीक्षण में मिली लापरवाहियों को बेहद गंभीर मानते हुए सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि जिस तरह की लापरवाही सामने आयी है, उससे यही प्रतीत होता है कि सम्बन्धित कर्मियों की रुचि राजकीय सेवा में नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा मिली तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।