काशी की कन्याओं ने 18वीं नेशनल फेडरेशन एथलेटिक चैंपियनशिप मे सिल्वर मेडल जीत लहराया परचम,
काशी की कन्याओं का अठ्ठारहवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप भोपाल मध्य प्रदेश में भी काशी के कन्याओं ने लहराया परचम,
1- रेवि पाल छितौना जालुपुर वाराणसी ने 3 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल विजेता हुई और मीट रिकार्ड अपने नाम किया,
2- सृष्टि सिंह बाबतपुर वाराणसी 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान पर रही,
3-वर्षा वर्मा लहिया वाराणसी ने जेबलिन थ्रो में चतुर्थ स्थान पर रही,
यह सभी लड़कियां साईं बीएचयू वाराणसी से प्रशिक्षण लेती हैं ये कोच संजीव कुमार श्रीवास्तव से प्रशिक्षण ले रही हैं,
काशी की कन्याओं का अठ्ठारहवीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप भोपाल मध्य प्रदेश में भी काशी के कन्याओं ने लहराया परचम,