दुकानदारों द्वारा नहीं किया जा रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा नहीं किया जा रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
कुछ दुकानदारों द्वारा माक्स गर्दन या सर पर लगाया जा रहा है जबकि कुछ के पास मास्क है ही नहीं
वाराणसी, बुधवार 21 अप्रैल। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में लगने वाले सब्जी मंडी में लोगों को कोरोना का कोई भी भय नहीं दिख रहा है। जहां एक तरफ कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है वही सब्जी मंडी में दुकानदार व ग्राहक बिना माक्स के सब्जी का क्रय विक्रय कर रहे हैं। जबकि थानाध्यक्ष का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है। जबकि जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए। वही मंडी में सब्जी की दुकान लगा रहे हैं दुकानदार ने कहां थी हम तो कई वर्षों से यहां दुकान लगा रहे हैं परंतु हमको तो कोरोना नहीं हुआ। फिर हमको मास्क व सैनिटाइजर की क्या आवश्यकता है। वहीं दुकान पर सब्जी लेने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है यहां पर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है। थानाध्यक्ष द्वारा अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण से छुटकारा मिलना संभव नहीं होगा।