कोरोना संक्रमित मरीज कितने दिनों बाद दूसरों को संक्रमित नहीं कर पाता,? जाने विशेषज्ञों की राय,
कोरोना संक्रमित मरीज कितने दिनों बाद दूसरों को नहीं कर पाता संक्रमित ?
जाने विशेषज्ञों की राय,महामारी के दूसरे लहर से ठीक पहले मामलों में गिरावट आई थी हालांकि अब एक बार फिर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है पिछले 24 घंटों में देश में चार लाख से ऊपर लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, आशंका जताई जा रही है कि देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर भी आ सकती है, दूसरी और टीकाकरण भी तेजी से लोगों को लगाया जा रहा है, हालांकि इस वायरस को आये हुए एक साल हो चुका है फिर भी लोगों में इस वायरस के बारे में कई सवाल हैं जैसे हर कोई जानता है कि कोविड-19 एक दूसरे में फैलता है, इन दिनों बहुत से लोगों को दिमाग में यह सवाल है कि वायरस सच में संक्रमित व्यक्ति से कितने दिन बाद दूसरों तक नहीं पहुंचता, कोरोना पर एक वेबीनार में गुरुग्राम के डॉक्टर विनीत चड्ढा ने कहा कि एक मरीज कोविड से संक्रमित होने के 10 दिनों के बाद दूसरे को संक्रमित नहीं करता है ऐसा इसलिए है क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोविड-19 के मरीज को घर में आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हैं, यदि कोई व्यक्ति क्वॉरेंटाइन के दौरान लगातार तीन-चार दिनों तक बुखार या अन्य लक्छण नहीं दिखते हैं तो वह स्वस्थ है सीधे शब्दों में कहे तो बुखार व अन्य कोई लक्षण नहीं दिखता है इसका मतलब वह व्यक्ति महामारी से उबर चुका है,सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो पीआईबी ने एक ट्वीट में डॉक्टर के बयान की पुष्टि की आमतौर पर लक्षणों की शुरुआत के 10 दिन बाद एक मरीज गैर संक्रमित हो जाता है, इसका मतलब यह है कि अगर किसी कोरोना के मरीज को पिछले कुछ दिनों से कोई लक्षण नही है तो उसको कोविड 19 नही है, एक शोध के अनुसार वायरस के संपर्क में आने के 10 से 14 दिनों के भीतर एक मरीज में वायरस के लक्षण विकसित हो जाते हैं ब्रिटेन मे एक शोध से पता चला है कोरोना मरीज 9 दिनों बाद दूसरों को वायरस नहीं पहुंचाते हैं, इस शोध के अनुसार संक्रमित व्यक्ति 9 दिन के बाद वायरस फैलने की क्षमता 9 दिनों के भीतर खो जाती है सिंगापुर में राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र ने दावा किया कि 10 दिन के बाद मरीज संक्रमण से मुक्त हो जाता है, वैज्ञानिकों का मानना है कि शुरुआती दिनों में कोरोना मरीजों को अलग अलग करना बहुत जरूरी है, ऐसा इसलिए है क्योंकि एसिम्पटोमैटिक रोगियों से संक्रमण जल्दी फैलता है, प्रतिरक्षण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिन लोगों की इम्युनिटीकि मजबूत होती है वह वायरस को 10 दिनों के भीतर मार देते हैं, संक्रमण का सबसे आम कारण फेफड़ों में है जिससे मरीजों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है,