नकली क्राइम ब्रांच का असली दरोगा निकला 42लाख पचास हजार रुपये लूट का आरोपी,
पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल ने टीम गठित कर आरोपियों को आठ लाख पांच हजार नगद और पिस्तौल के साथ करवाया गिरफ्तार,
डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और एडीसीपी नीतू कादयान ने पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों को दी जानकारी,
रामनगर पुलिस व एसओजी/इंटीलिजेन्स टीम ने फिल्मी तरीके से आरोपियों को पकड़ने मे पायी सफलता,
चौकी प्रभारी नदेसर ने वर्दी को कलंकित कर 42लाख पचास हजार रूपये ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारियों से लूट के वारदात को साथियों संग दिया था अंजाम,वर्दी की आड़ में दरोगा चला रहा लुटेरों का गैंग,
कचहरी परिसर में जेल जाने से पहले आरोपी दरोगा हंस रहा था उसके चेहरे पर कोई पश्चातप नही था,
पिछले दिनों भीटी नेशनल हाईवे रोड पर अभियुक्तों द्वारा बस को रोक कर बैठे ज्वेलरी व्यापारी के कर्मचारियों को बस से उतार पिस्तौल दिखा 42 लाख पचास हजार रुपया कर्मचारियों से लूट लिया गया था इस घटना में आरोपी दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे ने कुबूला विकास मिश्रा अजय गुप्ता के अलावा उसके साथी नितेश यादव, मुकेश दुबे, योगेश पाठक शामिल थे,
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी दरोगा वर्दी में बस को रुकवाया था,