प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को किया संबोधित, बोला मुझे अपने देशवासियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है,
मुझे अपने देशवासियों की क्षमता पर पूरा भरोसा है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को किया संबोधित,
पीएम ने आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया।यह रेडियो कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ । इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया गया।
बता दें कि आज ‘मन की बात’ का 82वां संस्करण था ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।
सौ करोड़ वैक्सीनेशन के लिए देश को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा बहुत बड़ा जरुर है, लेकिन इससे लाखों छोटी-छोटी प्रेरक और गर्व से भर देने वाली अनेक अनुभव, अनेक उदाहरण जुड़े हुए हैं।
मैं जानता था कि हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: पीएम मोदी
हमारे वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है: पीएम मोदी
अगले रविवार, 31 अक्तूबर को, सरदार पटेल जी की जन्म जयंती है | ‘मन की बात’ के हर श्रोता की तरफ से, और मेरी तरफ से, मैं, लौहपुरुष को नमन करता हूं : पीएम मोदी
हम सभी का दायित्व है कि हम एकता का संदेश देने वाली किसी-ना-किसी गतिविधि से जरुर जुड़ें: PM
31 अक्टूबर को हम ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाते हैं: : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, अमृत महोत्सव में भी अपनी कला, संस्कृति, गीत, संगीत के रंग अवश्य भरने चाहिए
हमारे यहां रंगोली के जरिए त्योहारों में रंग भरने की परंपरा तो सदियों से है: पीएम मोदी
रंगोली देश की संस्कृति और कला को बखूबी बयां करती है: पीएम मोदी
संस्कृति मंत्रालय इससे भी जुड़ा एक नेशनल प्रतियोगिता करने जा रहा है: पीएम मोदी
आज 24 अक्टूबर को UN Day यानि ‘सयुंक्त राष्ट्र दिवस’ मनाया जाता है: पीएम मोदी
भारत ने आजादी से पहले 1945 में ही सयुंक्त राष्ट्र के Charter पर हस्ताक्षर किए थे: पीएम मोदी
सयुंक्त राष्ट्र का प्रभाव और उसकी शक्ति बढ़ाने में, भारत की नारी शक्ति ने, बड़ी भूमिका निभाई है: पीएम मोदी
1953 में श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित, UN General Assembly की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं: पीएम मोदी
श्रीमती हंसा मेहता वो डेलिगेट थीं जिनकी वजह से ये संभव हो पाया, उसी दौरान, एक अन्य डेलिगेट श्रीमती लक्ष्मी मेनन ने Gender Equality के मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी थी: पीएम मोदी
मैं जब स्वच्छता की बात करता हूँ तब कृपा कर के Single Use Plastic से मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है | तो आइये, हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे | हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएँगे और स्वच्छ रखेंगे: प्रधानमंत्री
स्वच्छता के प्रयास तभी पूरी तरह सफल होते हैं जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे अभी दीपावली पर हम सब अपनी घर की साफ़ सफाई में तो जुटने ही वाले हैं लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखना है कि हमारे घर के साथ हमारा आस-पड़ोस भी साफ़ रहे : पीएम मोदीआप लोकल खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी, मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी : पीएम मोदी
इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियाँ भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं, आप सब भी अभी से खरीदारी का प्लान करने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘वोकल फार लोकल- पीएम मोदी