पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखा स्केटिंग रैली को किया रवाना,
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखा स्केटिंग रैली को किया रवाना,
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और इंडिया टूरिज्म के सहायक निदेशक इस अवसर पर रहे मौजूद,वाराणसी
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज 27 सितम्बर को प्रात आठ बजे कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित इंडिया टूरिज्म कार्यालय से 25 सदस्य “स्केटिंग रैली” को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा सहायक निदेशक इंडिया टूरिज्म अमित गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आज सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह आठ बजे इंडिया टूरिज्म वाराणसी तथा वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएसन के संयुक्त तत्वाधान में कथ्थक नृत्य में विश्व रिकॉर्ड बना चुकी सुश्री सोनी चौरसिया तथा स्केटिंग गुरु श्री राजेश डोगरा के नेतृत्व में 25 सदस्य स्केटिंग दल अपने सहयोगियों तथा प्रशंसकों के साथ इंडिया टूरिज्म कार्यालय परिसर में पूरी तरह से तैयार थे टीम के उत्साहवर्धन हेतु वाराणसी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यगण भी पहले से ही पहुंच चुके थे। पर्यटन मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा अन्य कई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच मंत्री ने पूरी स्केटिंग टीम का उत्साह वर्धन किया तथा इंडिया टूरिज्म परिसर में उपस्थित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में तीव्र गति से हो रहे पर्यटन विकास को रेखांकित किया। तत्पश्चात मंत्री, जिलाधिकारी, ललित उपाध्याय (ओलिम्पिक प्लेयर), एयर पोर्ट निदेशक, नीरज सिन्हा (ए.एस.आई.), सीएमओ, श्रीमती मीना चौबे (महिला आयोग राज्य सदस्य), डॉ.एस.एस. पांडेय (फिसिओथेरेपि) तथा इंडिया टूरिज्म वाराणसी के सहायक निदेशक आदि ने हरी झंडी दिखाकर दल को लखनऊ के लिए रवाना किया ज्ञातव्य है कि उक्त दल अनेक छोटे-बड़े पढ़ाओ से होते हुए 325 किलोमीटर की यात्रा स्केटिंग से ही करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन लखनऊ पहुंचेगा। वाराणसी से लखनऊ के बीच पड़ने वाले सभी जिलों के विभिन्न छोटे-बड़े कस्बों गांवों शहरों तथा जिला मुख्यालयों पर जगह- जगह टीम का स्वागत करने के साथ ही टीम की सुगम व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय स्तर पर प्रशासन की तरफ से कई प्रकार की व्यवस्था की जा रही है स्केटिंग टीम के साथ स्कोटिंग वह पायलटिंग में लगी गाड़ियों पर भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय से संबंधित जन जागरूकता संबंधी तरह-तरह के नारों के साथ एक तरफ वाराणसी तथा दूसरी ओर लखनऊ को चित्रित करने वाले पोस्टर व बैनर भी लगे थे नारों में मुख्य रूप से देखो अपना देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन, “आजादी का अमृत महोत्सव”, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आदि दूर से ही झलख रहे थे ।
विश्व पर्यटन दिवस के दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में तथा अन्य कई शहरों में भी इंडिया टूरिज्म वाराणसी द्वारा तथा कुछ अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन गोष्टी, हेरिटेज वॉक, तथा स्वच्छता रैली आदि के भी आयोजन हो रहे हैं जिनमें कुछ मुख्य कार्यक्रम है टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन (टी.जी.ए.) वाराणसी द्वारा रामकटोरा स्थित एक बैंक्विट हॉल में “टूरिज्म फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ विषय” पर शाम 7:00 बजे एक गोष्ठी का आयोजन नाविक संघ इलाहाबाद के द्वारा संगम तट पर “स्वच्छता जागरूकता रैली” टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन, कुशीनगर द्वारा “हेरिटेज वॉक” का आयोजन आदि इंडिया टूरिज्म वाराणसी के सहायक निदेशक श्री अमित गुप्ता ने विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विभिन्न संगठनों जैसे टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन (टी.जी.ए.) वाराणसी, बुद्धिस्ट इनबॉउंड टूरिज्म फैटर्निटी, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया तथा वाराणसी टूरिज्म गिल्ड, टी.जी.एफ.आई., ए.बी. टी.ओ., आयटो को-चैप्टर यू.पी. आदि का विशेष धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।