मारुति नगर क्षेत्र में पहुंची एनडीआरएफ की टीम, कर रही है रेस्क्यू
मारुति नगर क्षेत्र में पहुंची एनडीआरएफ की टीम, कर रही है रेस्क्यू
वाराणसी: लंका थाना अंतर्गत सामने घाट स्थित मारुति नगर में मां गंगा का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. गंगा का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है. कुछ लोग घर छोड़कर पलायन करने लगे हैं. तो वहीं कुछ लोग अपने घर के छत ऊपर शरण लिए हुए हैं. छतों पर ही खाद्य सामग्री और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि ज्यादा दिनों तक गंगा का पानी रहे तो खाने-पीने की समस्या ना उत्पन्न होने पाए. गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम पूर्ण रूप से बाढ़ ग्रस्त एरिया में मौजूद है. सामने घाट स्थित मारुति नगर में 11 एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर स्वराज कमल अपने दल बल के साथ पहुंच गए हैं. स्वराज कमल ने बताया कि गंगा का जल बढ़ने के साथ है हम लोग पूरी मुस्तैदी से दिन-रात तत्परता के साथ लग चुके हैं. अभी तक गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. मारुति नगर में हम लोगों द्वारा दो मोटर बोर्ड भी लाया गया है जो लोगों को निकालने व खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहा है. मारुति नगर के साथ ही सामने घाट, अस्सी सहित अन्य क्षेत्रों में टीमें मौजूद है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है और लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ आप लोगों की सुरक्षा में लग चुकी है.