काशी की महापौर ने नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा का किया उद्घाटन,
मेयर ने नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा का किया उद्धाटन,
वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा व डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन का उद्धाटन दशाश्वमेध घाट पर किया,
जिसमें सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, प्रतिबन्धित प्लास्टिक, बल्क वेस्ट का निस्तारणध्होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने हेतु दशाश्वमेध घाट पर बड़े नाव पर आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा घाट की स्वच्छता व मां गंगा की स्वच्छता था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मृदुला जायसवाल मा.महापौर, वाराणसी अतिथि श्री देवी दयाल वर्मा, अपर नगर आयुक्त एवं डा.एन.पी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शम्भू शाहनी (अध्यक्ष) बनारस नौकायान सेवा समिति ने किया,कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन संस्था सचिव महेन्द्र सिंह गौतम द्वारा किया गया, कार्यक्रम के प्रथम चरण में मृदुला जयसवाल द्वारा 21 गंगा स्वच्छता प्रहरी को नगर निगम द्वारा मनोनयन करते हुए निर्गत किए गए पहचान पत्र (आई डी कार्ड) वितरित किया गया, जिनका नाम विवरण निम्नवत है, नितिन कुमार, चुन्नीलाल, संजय पाण्डेय, विजय चैबे, सुशील चैबे, अमित पाण्डेय, राकेश कुमार गौड़, अशोक कुमार साहनी, शम्भू नाथ साहनी, गणेश साहनी, रामबाबू साहनी, बाल्मीकि निषाद, शिवानन्द साहनी, सत्यनारायण साहनी, पिन्टू साहनी, जय साहनी,अजित साहनी, दीपू साहनी, सोनू साहनी,प्रदिप साहनी एवं राजू साहनी। यह गंगा प्रहरी मां गंगा व घाट की स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे। ऐसा इनके द्वारा स्वच्छता का प्रण लिया गया, कार्यक्रम के दूसरे चरण में अपर नगर आयुक्त श्री देवी दयाल वर्मा द्वारा नाव पर रखने हेतु डस्टबीन वितरण कर समस्थ को मा0 प्रधान मंत्री जी के इस स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतू वर्तमान मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के इस महत्वपूर्ण अभियान मे प्रतिभाग करने का अपील करते हुए समाज को सकारत्मक संदेश दिया गया की यदि प्रत्येक नाविक व नागरिक अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने से जनित अपशिष्ट को गंगा की धारा मे व इधर-उधर न फेक कर घाट पर व नाव मे रखे डस्टबिन का प्रयोग करे तो स्वच्छ काशी सुन्दर काशी के सपने को साकार किया जा सकता है। यहां डस्टबिन घाट के प्रत्येक नाव पर रखने हेतु वितरण किया गया कार्यक्रम के तृतीय चरण में बनारस नौकायान सेवा समिति द्वारा समस्त अतिथियों को तुलसी का पौधा सप्रेम भेंट कर निरोग बने रहने व स्वस्थ्य समाज की कल्पना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के चैथे चरण में श्रीमती मृदुला जयसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा को प्रारंभ कर गंगा की स्वच्छता का संकल्प यात्रा कर घाट की साफ सफाई का अवलोकन किया गया यह स्वच्छ गंगा यात्रा दशाश्वमेध घाट से प्रारंभ होकर अस्सी घाट तक गया इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न घाटों पर मां गंगा को स्वच्छ रखने हेतु संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में बनारस सेवा नौकायान समिति के अध्यक्ष शंभू साहनी, आकाश साहनी (कोषाध्यक्ष) अजीत साहनी ,प्रदीप साहनी,अशोक साहनी, राजेश गौर,अजीत पृथ्वी माझी (वरिष्ठ समाज सेवा प्रहलाद घाट) मिथिलेश साहनीश्बच्चाश पार्षद, प्रहलाद घाट, काशी विश्वनाथ पंडा समाज समिति दशाश्वमेध, रामाश्रय पांडे- संयोजक, संजय पाण्डेय- अध्यक्ष अमित पांडे- महामंत्री वह समाज के समस्त सदस्य उपस्थित रहे, व कविता भारद्वाज, अंगद कुमार द्विवेदी, मनीष गुप्ता, किशन कुमार गोंड,राहुल चैरसिया,वागीशा त्रिपाठी, अभिजीत सिंह,प्राची गौतम,अंकुर यादव, विनीत कुमार, अभिषेक चैरसिया, आफताब आदि लोग उपस्थित रहे। तत्पश्चात् श्री महेन्द्र सिंह गौतम जी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारीगण व नाविक समुदाये के साथ समस्त उपस्थित श्रोतागणो के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे नगर निगम से डा0 अनुश्री श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी आई0ई0सी0 एवं श्री बृजेश प्रजापति जी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए स्वच्छ काशी सुन्दर काशी के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,