मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पर्यटन मंत्री ने निर्धन व जरूरतमंदों के लिए गुजारा भत्ता कैंप लगवाया,
कोरोना महामारी में प्रत्येक निर्धन व जरूरतमंद को आवश्यक सहायता मुहैया करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है- डॉ0नीलकंठ तिवारी
कोई भी असहाय व्यक्ति छुट न जाए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है-पर्यटन मंत्री
गुजारा भत्ता-निर्धन लोगों ने करावाया पंजीकरण,
राज्यमंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने लगवाया गुजारा भत्ता कैंप,
वाराणसी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड महामारी में निर्धन, मजदूर व जरूरतमंद लोगों को 1000 रूपये का गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ, नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में रह रहे नाविक समाज के निर्धन लोगों का कैंप लगवाकर पंजीकरण करवाया, गुजारा भत्ता लेने के लिए कैंप में करीब 500 निर्धन लोगों ने पंजीकरण करवाया,
पर्यटन मंत्री डॉ, नीलकंठ तिवारी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में प्रत्येक निर्धन व जरूरतमंद को आवश्यक सहायता मुहैया करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है, कोई भी असहाय व्यक्ति छुट ना जाए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। क्षेत्र में लगातार राशन व जरूरी सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है, कैंप में एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय, तहसीलदार सदर मनोज पाठक समेत सम्बंधित अधिकारी ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करवायी। कैंप में बच्चा मिश्रा, अभिजीत भारद्वाज, महानगर मंत्री दिलीप साहनी, निर्मला पांडेय, दीपक गुप्ता, गणेश गुप्ता, राजकुमार साहनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
कैंप के पश्चात मंत्री डॉ, नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्रीय भ्रमण कर स्थानीय लोगों का कुशलक्षेम पूछा, नया महादेव क्षेत्र के लोगों द्वारा पेयजल समस्या की शिकायत करने पर उन्होंने तत्काल सम्बंधित अधिकारी को नया ट्यूबवेल स्थापित करवाने हेतु निर्देशित किया,
कोरोना महामारी में प्रत्येक निर्धन व जरूरतमंद को आवश्यक सहायता मुहैया करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है- डॉ0नीलकंठ तिवारी