उप जिलाधिकारी ने रोहनिया थाने में पीस कमेटी संग किया बैठक
उप जिलाधिकारी ने रोहनिया थाना परिसर में पीस कमेटी के साथ किया बैठक
वाराणसी, शनिवार 17 जुलाई – उप जिला अधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव ने आगामी त्यौहार बकरीद व सावन को देखते हुए रोहनिया थाना परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक किया। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे । क्षेत्र से आए मुस्लिम समुदाय व हिन्दू समुदाय के लोगो से उप जिलाधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव ने अपने अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील।बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार ने कहा कि कुर्बानी के दौरान प्रतिबंधित चीजों की कुर्बानी नही करना है कुर्बानी के बाद जो भी अपशिष्ट होगा उसे एक गड्ढे में डालकर या नगर निगम की कूड़ा गाड़ी मंगाकर उसमे भरने की अपील की।वहीं उपस्थित सभी लोगो से कोरोना टीका भी लगवाने की अपील की और आस पास के लोगो से भी टीका लगवाने को प्रेरित करने को कहा।साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना को हल्के में न ले अभी खतरा टला नहीं है ।इसलिए सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पूरी तरीके से पालन अवश्य करें।प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार से उपस्थित लोगों ने माँग किया कि सावन मास में जल चढ़ाने व दर्शन पूजन करने वाले प्रमुख जगहों जैसे भाष्करा तालाब स्थित मंदिर,नरउर स्थित बाणासुर मंदिर,जगतपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, राजातालाब स्थित धांगड़बीर मंदिर, शुुलटनकेश्वर मंदिर पर सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाय । पीस कमेटी बैठक के दौरान प्रमुख रूप से उप निरीक्षक(प्रशिक्षु)संदीप कुमार सिंह,चन्दन सिंह, सुरेश कुमार वर्मा,मोहम्मद ,इसराइल, मैनुद्दीन,सुजीत कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार,भारती,प्रधान ,लल्लन प्रसाद,मकसूद अली,सुरेश कुमार पाल, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।