वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाई, 7 दिनो में ही 100 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की हुई कार्यवाई,
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस हफ्ते भर में ही सौ से ज्यादा अपराधियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट,
अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे
एडिशनल सीपी (क्राइम) सुभाष चंद्र दुबेपुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के दिशा निर्देश में एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे अपराधियों के खिलाफ बजाई बिगुल शहर के थानों में स्वयं पहुंच कुख्यात अपराधियों की जानकारी ले कार्यवाही कर रहे है,
आपराधिक प्रवृत्ति व अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों को संदेश दे रहे कि अपराध के लिए यहां कोई जगह नहीं है,
जनवरी 2019 से हत्या व हत्या के प्रयास, रंगदारी लूट और आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों के आरोप में सजा पाए सभी अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है, बीते चौबीस अगस्त से इकत्तीस अगस्त के बीच ऐसे सौ अपराधियों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है,
वाराणसी एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सुभाष चंद्र दुबे अपराधियों के खिलाफ कमान खुद संभाल कार्यवाही कर रहे हैं,पुलिस अधिकारियों ने तो यहां तक दावा किया है कि गैंगेस्टर एक्ट की ऐसी कार्रवाई उत्तर प्रदेश के किसी जिले में नहीं हुई है,
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सुभाष चंद्र दुबे ने के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ताकि चुनाव के समय शांति व्यवस्था कायम रहे,
इस अभियान मे उन अपराधियों को विशेष रुप से चिह्नित किया जा रहा है जो अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं और जो जमानत पर जेल से बाहर तो आते हैं और फिर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं,पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के सभी थानो के प्रभारियों को पिछले ढाई साल की अपराधियों की आपराधिक घटनाओं से संबंधित फाइलों को खोल गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है,
पिछले ढाई साल के अपराधियों का लेखा जोखा देखने के बाद आगे पिछले 5 सालों में अपराध किए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा,
नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी के द्वारा निवेशकों की गाढ़ी कमाई को हड़पने के मद्देनजर कहा कि ऐसे जालसाज लोगों की पुलिस चिन्हित कर रही हैं और इन जैसे जालसाज लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही में तेजी लाई जाएगी,