अब वाराणसी पुलिस पर भी लगा अवैध वसूली का दाग, लंका क्षेत्र के चितइपुर चौकी का वसूली लिस्ट हुआ वायरल,
वाराणसी
चंदौली के बाद वाराणसी पुलिस के ऊपर लगी दाग, लंका थाने की अवैध वसूली लिस्ट हुई वायरल एसएसपी अमित पाठक ने बैठाई जांच,
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाल शिवानन्द मिश्रा के बाद अब वाराणसी के लंका थाने की चितईपुर चौकी की अवैध वसूली सोशल मीडिया पर हुई वायरल नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर के अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों से जांच की मांग कर दिया है और वाराणसी के कप्तान ने भी इसको बेहद गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एस पी क्राइम को सौंप दी है, आरोप है कि चितईपुर पुलिस भांग की दुकान से गाजा बिकने गैस रिफलिंग आदि के बदले प्रतिमाह साढ़े चौबीस हजार लेती है, सूत्रों की माने तो लंका थाने का कोई सिपाही ही वसूली लिस्ट वायरल किया है,कुछ दिन पहले चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पर पुलिस की अवैध वसूली के आरोप लगे थे जांच के बाद तत्कालीन कोतवाल शिवानन्द मिश्रा को लाइनहाजिर कर दिया गया था और लखनऊ भेज दिया गया था हालांकि कुछ दीन बाद ही लखनऊ में ही उनकी तैनाती हो गई थी