बीएचयू कुलपति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर लिखित पुस्तकों का किया विमोचन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ के छात्रों के लिए लाभप्रद होंगी पुस्तकें
वाराणसी, शुक्रवार 26 मार्च। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. कौशल किशोर मिश्रा की पुस्तकों – “पंडित दीनदयाल उपाध्याय – हमारा जीवन दर्शन”, “पोलिटिकल डायरी”, “विचार विथि”, “समाज प्रबोधन”, “एकात्म मानववाद”, “राजनितिक चिंतन”, “आपका मत और लोकतत्र” का विमोचन किया। कुलपति आवास में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति जी ने डॉ. कंचन पाण्डेय एवं डा. डीके सिंह द्वारा रचित पुस्तकों-अखण्ड भारत, वैश्विकरण के विविध आयाम एवं कैंसर की उभरती प्रवृतियां- का भी विमोचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति जी ने इन पुस्तकों के लेखन के लिए संकाय प्रमुख प्रो. केके मिश्रा व संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन पुस्तकों की रचना छात्रों के लिए काफी लाभप्रद होगी। प्रो. भटनागर ने संकाय सदस्यों का आह्वान किया कि वे नए नए विषयों ख़ासतौर से उन मुद्दों पर नवीन शोध कर ख्यातिप्राप्त शोधपत्रों में प्रकाशित करें, जिन पर काम नहीं हुआ है।
कुलपति जी ने कहा कि शीर्ष शोधपत्रों में प्रकाशनों से विश्वविद्यालय की ओवरऑल रैंकिंग में तो और सुधार होगा ही, विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में आने के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रयासों को भी बल मिलेगा। इसके साथ साथ छात्रों को भी गुणवत्ता परक शोध व अध्ययन के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को नए शोध करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ पूर्ण रूप से मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि इसका संस्थान को भी पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इन्सटिट्यूशन ऑफ एमिनेंस योजना के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शिक्षकों को उत्तम शोध व अनुसंधान के लिए पूरा सहयोग व सुविधाएं मुहैया करा रहा है और संकाय सदस्यों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि जिन पुस्तकों का विमोचन किया गया है वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ, सामाजिक विज्ञान संकाय, के छात्रों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होंगी। साथ ही साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन व योगदान के बारे में छात्रों को काफी कुछ नया जानने का अवसर भी प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, प्रो. एचएस अस्थाना, प्रो. वीबी सिंह, प्रो. घनश्याम, प्रो. अशोक उपाध्याय, केन्द्र के समन्वयक प्रो. मृत्युजय मिश्रा, प्रो. नीधि शर्मा, प्रो. मनोज मिश्रा, प्रों. श्वेता प्रसाद, एवं शोध छात्र अवनिन्द्र कुमार राय, पतजलि पाण्डेय, पडित दीन दयाल उपाध्याय पीठ के डा. निशा पाण्डेय, विवेक उपाध्याय, विकास राज उपस्थित रहे।