बरेका में आपूर्तिकर्ता सम्मेलन सह प्रदर्शनी का हुआ समापन
बरेका में आपूर्तिकर्ता सम्मेलन सह प्रदर्शनी (Vendor Meet cum Exhibition)-2021 हुआ सम्पन्न
वाराणसी, शनिवार 27 फरवरी। सामग्री प्रबंधन विभाग, बनारस रेल इंजन कारखाना के स्थानीय स्टेडियम (केन्द्रीय खेलकूद मैदान) में आपूर्तिकर्ता सम्मेलन सह प्रदर्शनी (Vendor Meet cum Exhibition)-2021 का आयोजन किया गया इस अवसर पर सम्मेलन का उद्घाटन करती हुई महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कहा कि बरेका द्वारा विद्युत रेल इंजन उत्पादन में 987 स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इससे सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (MSME)” और स्वदेशी विनिर्माण क्षेत्र को बड़े पैमाने पर मदद मिल रही है वर्ष 2020-21 में बरेका की वार्षिक खरीद र 3.000 करोड़ है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME)” से पर्याप्त मात्रा में सामग्री खरीदी जाती है। वर्ष 2019-20 में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (MSME)” से खरीद लगभग ₹ 1,400 करोड़ थी। अर्थव्यवस्था में बरेका का प्रतिवर्ष विनिर्माण सकल घरेलू उत्पाद लगभग र 4,000 करोड़ के कारोबार का योगदान है। महाप्रबंधक गोयल ने कहा कि कोविड 19-के पश्चात् बरेका में पहली बार प्राकृतिक रूप से आपूर्तिकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है हम स्वदेशी उत्पादकों को इन उत्पादों का निर्माण शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जहां सीमित स्वदेशी निर्माता हैं । विक्रेताओं को बरेका के इंजीनियरों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा वे इन उत्पादों का फीचर, मशीन एवं सामग्री तथा इन्हें निर्मित करने के लिए अपेक्षित कौशल की जानकारी मिलेगा ।
इससे इच्छुक उद्यमियों के लिए व्यापार करने में आसानी होगी। उन्होंने आपूर्तिकर्ताओं को सुझाव दिया कि वे विकास के लिए उन्हीं पुर्जों का चयन करे, जिसके निर्माण के लिए उनके पास सम्पूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर हो क्योंकि आधे-अधूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर से गुणतायुक्त पुजों का निर्माण संभव नहीं है उन्होंने बरेका द्वारा रेल इंजनों के उत्पादन में लगातार की जा रही वृद्धि का उल्लेख करते हुए रेल इंजनों के उच्चस्तरीय कार्य निष्पादन एवं विश्वसनीयता हेतु गुणतायुक्त पुजों की आपूर्ति पर बल दिया। इसी कड़ी में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री डी.एस जंगपांगी ने बरेका की खरीद प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रकाश डालते हुए नये आपूर्तिकर्ताओं को बरेका के साथ जुड़ने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने आपूर्तिकर्ताओं से समय से मदों की आपूर्ति करने की अपील की, ताकि इन्वेंट्री में कमी लायी जा सके, जिससे राजस्व की भी बचत होगी । सम्मेलन में आपूर्तिकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय ने बरेका में उत्पादन प्रक्रिया में विद्युतीकरण कार्य एवं उत्पादन में हो रहे वृद्धि को देखते हुए गुणतायुक्त पुरजों एवं उपकरणों की आपूर्ति पर बल दिया। इस अवसर पर बरेका के सामग्री प्रबंधन विभाग एवं अभिकल्प विभाग के अलावा अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) एवं रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (CRIS) ने भी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बरेका एवं भारतीय रेल में मांग एवं आपूर्ति के सबंध में उपस्थित आपूर्तिकर्ताओं को अवगत कराया। सम्मेलन के दौरान आपूर्तिकर्ताओं ने रेलवे में कार्य व्यवहार के दौरान अनुभव की जा रही अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया तथा उनके निराकरण हेतु सुझाव दिये । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं आपूर्तिकर्ता के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्टेडियम केन्द्रीय खेलकूद मैदान) में रेल इंजनों में लगने वाले कलपुर्जो, जिनका कि उद्योगों (फर्मों) द्वारा विकास किया जाना है, प्रदर्शित किया गया इस प्रदर्शनी में देश के प्रमुख विक्रेताओं/आपूर्तिकर्ताओं जैसे एबीबी, सीजी पावर, जीजी ऑटोमोटिव, टीसीएल, सिमेंस, मेधा हिन्द रेक्टिफायर सहित विभिन्न फर्मों के प्रतिनिधियों ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शित कलपुजों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।