प्रधानाध्यापकों का हुआ समीक्षा बैठक
आराजी लाइन ब्लाक पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का हुआ समीक्षा बैठक
वाराणसी, शनिवार 20 फरवरी। रोहनिया थाना क्षेत्र के रोहनिया ब्लाक सभागार आराजी लाइन्स में विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स वाराणसी के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों के माह फरवरी 2021 के मासिक समीक्षा बैठक एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उमेश कुमार शुक्ला, प्राचार्य डायट सारनाथ द्वारा अपना बहुमूल्य समय देते हुए मिशन प्रेरणा एवं ऑपरेशन कायाकल्प के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की गई एवं सभी को उत्साहित किया गया।
प्राचार्य ने टीएलएम, खेल गतिविधियों की उपयोगिता, बच्चों को परिवेश से जोड़ने व शिक्षण में रोचकता लाने पर जोर दिया व प्रेरक जनपद बनाने में प्रधानाध्यापकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। नरसिंह मौर्य प्रवक्ता डायट सारनाथ वाराणसी ने भी विभिन्न शिक्षण गतिविधियों एवं शिक्षक की समसामयिक भूमिका पर प्रकाश डाला। स्कन्द गुप्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन्स ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करने के साथ-साथ सभी लोगों को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार तिवारी, परमा विश्वास, बृजेश कुमार तिवारी, राजबली एवं संजय गुप्ता एआरपी, राजदेव राम, अरविन्द सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, आनंद सिंह आदि शिक्षक संकुल, रमेश प्रसाद, सुनील सिंह, पूनम चौरसिया, सहित विकास क्षेत्र आराजी लाइन्स के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।