सपा ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि व गैस मुल्य वृद्धि को लेकर कराया विरोध दर्ज
सपा ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि व गैस मुल्य वृद्धि को लेकर कराया विरोध दर्ज
वाराणसी सोमवार 22 फरवरी। देश में पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में लगातार बेलगाम वृद्धि होती जा रही है। जिससे मध्यमवर्गीय लोगों का परिवार चलाना मुश्किल होता जा रहा है। सपा महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ के अमन यादव ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता हासिल करने वाले मोदी सरकार जब से आई है तब से महंगाई आसमान छूती चली जा रही है।
मोदी जी ने अपने चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते वक्त कहां था मैं नाले के गैस से चाय बनाता था, आज जब गैस इतना महंगा हो गया है तब हम लोगों ने मोदी जी की बातों पर आज गौर किया, उन्होंने कहा कि हम समाजवादी साथियों संग नाले की गैस को सिलेंडर में भरने का प्रयास किया गया। लाख प्रयास के बावजूद सिलेंडर नहीं भरा जैसे मोदी जी की अब तक सारी बातें जो जुमला निकली। वैसे ही नाले से गैस निकलने का बात भी जुमला निकला। महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ अमन यादव के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत यादव राहुल यादव अमन कुमार राजेश गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बहादुर राजेंद्र यादव अजय यादव महेश यादव मौजूद थे।