पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जुलूस प्रदर्शन के साथ किया सभा
पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जुलूस प्रदर्शन के साथ किया सभा
राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी राजातालाब को सौंपा मांग पत्र
वाराणसी, सोमवार 22 फरवरी। रोहनिया थाना अंतर्गत राजातालाब तहसील पर सोमवार को दोपहर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी राजातालाब के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि व महंगाई के खिलाफ राजातालाब बाजार से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इसके साथ पैदल मार्च निकालकर राजातालाब तहसील पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने सभा किया। सभा के अंत में महंगाई की मांग पत्र को राष्ट्रपति महोदय के नाम उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कामरेड लाल मणि वर्मा, डॉ शिवशंकर शास्त्री, सियाराम उर्फ भानु यादव, रामपाल, नारायण ,कैलाश, रामभरोस, लालचंद, पुनवासी ,दूधनाथ, लक्ष्मीशंकर, कमला प्रसाद, शंकर, छोटेलाल, सुरेश कुमार ,राम नारायण सिंह, गोवर्धन, गौरीशंकर, रामगोपाल इत्यादि लोग शामिल रहे।