जिलाधिकारी वाराणसी एवं मंडलायुक्त बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण,
बिजली आपूर्ति बाधित होने पर राहत शिविर मे जिम्मेदार को जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने फोन कर कारण पूछा और अविलंब बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया,
नगवा बाढ़ राहत शिविर में सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने से नाराज जिलाधिकारी ने नगर निगम सुपरवाइजर को बुला डाटा और साफ-सफाई बेहतर बनाने के लिए बोला,
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल बाढ़ राहत कैम्पों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना,
उच्चाधिकारियों द्वारा भदैनी स्थित गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में बनाये गये बाढ़ राहत कैम्प का भ्रमण किया गया और नाश्ता में दूध केला आदि व खाना समय से मिलने व साथ ही अन्य किसी प्रकार की परेशानी के बारे में पूछताछ की । बाढ़ राहत कैम्प प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कमरे में बिजली के तार खुले और अव्यवस्थित नहीं होने चाहिए।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगवा बाढ़ राहत कैम्प में भ्रमण के दौरान पाया कि सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। मौके पर नगर निगम के सुपरवाइजर शिव कुमार मौर्या को बुलवा कर डांट लगाई। इसके अलावा इस कैम्प में विद्युत आपूर्ति भी बाधित पाये जाने पर सम्बन्धित अभियंता को फोन करने व आपूर्ति चालू कराने का निर्देश दिया।