भारत विकास परिषद वरुणा शाखा सदस्यों ने निकाला तिरंगा यात्रा,
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव अंतर्गत भारत विकास परिषद की अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में शाखा सदस्यों ने भारत माता मंदिर से शहीद उद्यान तक तिरंगा यात्रा निकाला,
मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्री दयालु मिश्रा (दयालु )थे,
आज 14अगस्त को आजादी के 75वे अमृत महा उत्सव पर राष्ट्रीय ध्वज यात्रा आयोजित की गई ,जिसमें हमारी वरुणा शाखा ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह यात्रा प्रातः 8 बजे से भारत माता मंदिर से शुरू हो के सिगरा स्थित शहीद उद्यान तक निकली गई।
भारत माता की जय और वंदेमातरम से वातावरण गुंजायमान हुआ, एक अद्भुद ऊर्जा और जोश सभी में दिखाई दिया,
इस गौरव यात्रा में अपने वरुणा शाखा से 35 लोगो की सहभागिता रही।
हमारी उत्साह वर्धन के लिए राष्ट्रीय चेयरपर्सन श्री ब्रह्मानंद पेशवानी जी, प्रांतीय महासचिव श्री रवि जैसवाल जी एवम प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल सिंह जी की उपस्थिति रही। शाखा अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव शाखा वरिष्ठ प्रकाश श्रीवास्तव एवम सचिव लवली श्रीवास्तव प्रीति वर्मा रचना शालिनी कविता ज्ञानेंद्र बहादुर अनुपम श्रीवास्तव विनोद जी दिलीप जी अरुण वर्मा साथ शाखा सम्मानित लोगो की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव द्वारा कराया गया
अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव को मंत्री दयालु मिश्रा जी द्वारा सम्मानित भी किया गया,