जाम के झाम को समझने नवागत पुलिस कमिश्नर वाराणसी एवं जिलाधिकारी उतरे सड़कों पर,
सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की क्षमता को पूरी तरह से कार्य करने हेतु पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा बोला गया ताकि जाम लगने पर उसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत मिल सके जिससे जाम को छुड़ाया जा सके,
कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन जिलाधिकारी एस राजलिंगम संग शहर के कई सड़कों पर पैदल भृमण कर ट्रैफिक नियमों से लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया निर्देश,
रोड पर पार्किंग करने और रांग साइड ड्राइविंग करने वालों का चालान किया जाय- पुलिस कमिश्नर
चौकाघाट सड़क चौड़ीकरण के कार्य हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू की जायेगी- जिलाधिकारी
बनारस शहर की ट्रैफिक,जाम की समस्या से जूझ रही है जिससे छुटकारा दिलाने के लिए आज चौकाघाट चौराहा तथा चौकाघाट की तरफ अलईपुरा से आने वाली रोड का पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, एसपी ट्रैफिक दिनेश पुरी, सहायक नगर आयुक्त तथा पीडब्ल्यूडी अभियंता व अन्य सम्बन्धित अधिकारी ने मौके पर पैदल निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि अलईपुरा से चौकाघाट आने वाले बांयी तरफ के सर्विस लेन तथा चौकाघाट चौराहे से अलईपुरा जाने वाले सर्विस लेन/रोड का चौड़ीकरण कराना है। पुलिस के सहयोग से नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा तथा अधिकतम जितनी जगह उपलब्ध होगी दोनों तरफ चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा।
चौकाघाट आयुर्वेद महाविद्यालय के सामने सिग्नल पोस्ट स्थापित करने के लिए चिन्हित किया गया इसके अलावा शहर के अन्य जाम लगने वाले स्थान चिन्हित कर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा रोड क्रासिंग के स्थान पर जहां सम्भव हो फ्लाई ओवर बनाने की सम्भावना तलाशने पर जोर दिया गया।
सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज जाकर अधिकारियों द्वारा वहां की कार्य प्रणाली देखा गया। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की जानकारी एसपी ट्रैफिक द्वारा दी गयी।सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर सिगरा का निरीक्षण करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस कंट्रोल सेंटर की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए ऐसी प्रणाली विकसित की जाय जिससे जाम लगने पर उसकी जानकारी तुरंत हो जाय और उस जगह की ट्रैफिक तत्काल मोबिलाइज की जा सके। स्मार्ट सिटी के सीपीएम वासुदेवन को अधिक से अधिक टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराने के लिए कहा गया।
इसके अलावा यातायात नियंत्रण हेतु सभी सम्भावित उपायों पर मंथन करते हुए कई सुझाव दिये गये और जल्द से जल्द प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने हेतु एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए।