काशी को एक और वंदे भारत की मिली सौगात, हावड़ा के लिए चलेगी 8 कोच की ट्रेन,
काशी से हावड़ा का सफर आसान करने के लिए 8 कोच की वंदे भारत चलाने की हुई तैयारी, चेन्नई स्थित आईसीएफ से 15 वंदे भारत की रैक निकली है। इसमें आठ कोच की चेयरकार और स्लीपर वंदे भारत शामिल है। 130 से 160 किमी की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत महज छह घंटे में अपना सफर तय करेगी।