गंगामित्रों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
गंगामित्रों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र पर सुपर एक्सप्रेस गंगामित्र टीम ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्र के व्यवस्थापक सी. शेखर थे। केन्द्र के व्यवस्थापक सी. शेखर ने बताया किया आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को हमारे अमर वीर सपूतों ने पुलवामा अटैक में अपनी कुबार्नी दी थी। आज पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है। देश सेवा के लिये जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। हम आज उन शहीदों के अच्छे एवं देश के प्रति समर्पित कार्यों को हमेशा याद करते रहेंगें। आज हमारी आंखें उन शहीदों के लिये नम हो गयी हैं। एक्सप्रेस गंगामित्र टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल ने कहा कि संस्था के चेयरमैन प्रोफेसर बी.डी त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशिक्षित गंगामित्रों की टीम हमेशा ही सेना के जवानों के साथ मिलकर गंगा स्वच्छता एवं गंगा से जुड़ी अन्य योजनाओं पर कार्य करते रहते हैं। देश का हर नागरिक अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। हमारी गंगामित्रों की टीम भी आतंकी हमले में शहीद हुये 40 वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अपिर्त कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। गंगामित्र लीडर धर्मेन्द्र पटेल के नेतृत्व यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गंगामित्र सोनी यादव, धर्मेन्द्र कुमार, लक्ष्मी पटेल, टीपू सुल्तान आदि लोग उपस्थित थे।