विकाश शील इंसान पार्टी (वीआईपी पार्टी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को दिया समर्थन
विकाश शील इंसान पार्टी (वीआईपी पार्टी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को दिया समर्थन
वाराणसी। अस्सी डुमराव बाग स्थित एक रेस्टोरेंट्स में आम आदमी पार्टी को विकाश शील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने समर्थन दिया है इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्णकांत तिवारी ने मीडिया को दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकाश शील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश महासचिव दिनेश यादव ने आप को समर्थन दिया। वीआईपी पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी 390 कैन्ट विधानसभा प्रत्यासी राकेश पाण्डेय को हमारी पार्टी ने समर्थन दिया। दिनेश यादव ने बताया कि राकेश पांडे एक समाजसेवी तथा जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं जो लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। राकेश जी सदैव गरीब असहाय लोगों की सेवा करते रहें है। उन्होंने बताया कि वीआईपी पार्टी के चार प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था जिनका पर्चा निरस्त हो गया। इस दौरान दिनेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि विभिन्न पार्टियों के लगभग 50% प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हो गए हैं जिसमें वीआईपी पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश यादव ने कैंट विधानसभा के प्रत्याशी राकेश पांडे को समर्थन दिया। कॉन्फ्रेंस में आप के प्रदेश सचिव कृष्ण कान्त तिवारी अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव एजाज अहमद मीडिया प्रभारी घनश्याम पाण्डेय आदि शामिल थे।