प्रधानमंत्री काशी दौरे के दूसरे दिन स्वर्वेद महामंदिर का किया शुभारम्भ,
स्वर्वेद महामंदिर का स्मृतिचिन्ह पीएम को किया गया भेट,
पीएम ने स्वर्वेद महामंदिर के पहले चरण के शिलापट्ट का किया अनावरण ,
देश के सबसे बड़े साधना केंद्र मे लगभग बीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है,
काशी दौरे के दूसरे दिन भी जनता की सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की पीएम दें रहें सौगात,आज पीएम मोदी दिन की शुरुआत करते हुए सुबह 10 बजे गेस्ट हाउस से उमरहां को रवाना होंकर स्वर्वेद मंदिर कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान वे मंदिर परिसर को देखने के बाद वहां लोगों को संबोधित किया,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन मे बोला दुनिया के सबसे यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा इस मंदिर का शुभारम्भ किया गया है जो सौभाग्य की बात है, सीएम ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया,
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन मे बोला की काशी मे हर क्षण अदभुत होता है, योग मंदिर के निर्माण करने वाले सभी सम्बंधित लोगों को धन्यवाद देता हूं, ये योग मंदिर योग तीर्थ स्थान है, प्रधानमंत्री ने कहा आप सब एक संकल्प लें जिसमे जल बचाओ अपने देश को सबसे पहले देखें लोगों को बीच जाकर डिजिटल लेन देन का प्रचार प्रसार करें विदेशो मे शादी क्यों करते हो अपने देश मे ही शादी करिए समाज मे किसी एक गरीब की मदद करिए,
इसके बाद 12.30 बजे सेवापुरी के बरकी में आयोजित जनसभा में जाएंगे,
प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी से नई दिल्ली के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरु करने जा रहे हैं। इस रूट की ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। आज प्रधानमंत्री के द्वारा इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रेन वाराणसी से 2:15 पर रवाना होगी। इसके कानपुर पहुंचने का समय 6:00 बजे होगा। वहां से 6:15 बजे यह दिल्ली के लिए रवाना होगी,
कल विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम मोदी शामिल हुए थे पीएम मोदी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों को संबोधित किया पीएम मोदी ने कहा कि मैं सेवक के रुप में हिस्सा लेने आया हूं, एक सांसद के तौर पर यात्रा में शामिल हुए योजनाओं का फायदा सही व्यक्ति तक पहुंचे आगे उन्होंने ये भी कहा कि बिना रुकावट योजनाओं का लाभ मिले करीब 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर मिला, लाभार्थियों से सीधे जानकारी लेने की कोशिश विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी कसौटी है विकसित भारत यात्रा से सकारात्मक प्रभाव योजनाओं का सही जगह पहुंचना जरुरी है,
पीएम ने कहा था कि सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है पक्का घर से लोगों का आत्मसम्मान बढ़ा है सरकार प्रयास विकास के बीज बो रहे है, योजनाओं का मकसद लोगों को लाभ पहुंचाना है गैस चूल्हा से अमीरी गरीबी का भेद मिटा है मां-बाप नहीं चाहते बच्चे अशिक्षित रहे है लोगों से मिलेंगे तो हिसाब-किताब हो जाएगा,