भेलूपुर पुलिस के सिपाही पर लगा वसूली का आरोप,वायरल वीडियो मे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते सिपाही दिया दिखाई,
भेलूपुर पुलिस के सिपाही पर लगा वसूली का आरोप, वायरल वीडियो मे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते सिपाही दिया दिखाई,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के कड़े तेवर के बावजूद कुछ पुलिस कर्मियों के कारस्तानियों से पुलिस पर लग रहे आरोप, जहां वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जहां रात दिन लगातार मेहनत कर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ाई से पालन करा शहर में अमन चैन बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है वही कुछ थानों के चंद पुलिस कर्मियों की वजह से वाराणसी पुलिस पर दाग भी लग रहे हैं, मामला भेलूपुर पुलिस के विनीत सिंह नामक सिपाही का है जिसके ऊपरआरोप है कि वो थाना प्रभारी के नाम पर वसूली करता है और एक पीड़ित ने डरते हुए मामले की जानकारी को उच्चाधिकारियों तक पहुँचाया है, जिसको संज्ञान लेते हुए पूर्व आई पी एस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर सहित एडीजी जोन को पत्र लिख ट्वीट कर शिकायत की है, जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आरोपित सिपाही को कतिपय सफेद पोश लोगों का सरंक्षण प्राप्त होने की भी आशंका जताई है, इस संदर्भ में भेलूपुर एसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया मामला संज्ञान में आया है वीडियो में सिपाही बिना हेलमेट और बिना ड्रेस के दिखाई पड़ रहा है बाकी जांच हो रही है, सूत्रों की माने तो पिछले कुछ महीनों से पूर्व थाना प्रभारी का ये काफी करीबी बन गया था, वर्तमान भेलूपुर थाना प्रभारी की नियुक्ति अभी कुछ दिन पहले ही थाना भेलूपुर पर हुई है और उनके अनुसार प्रथम दृष्ट्या अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मिली है जिससे वसूली का आरोप सिद्ध हो रहा हो ट्रैफिक उलंघन की जानकारी मिलते ही सिपाही का चालान हो चुका है, उन्होंने वसूली के आरोप मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है,