अमृत महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन गीतों की दी प्रस्तुति
एक भारत श्रेष्ठ भारत और भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन गीतों की दी प्रस्तुति
वाराणसी, रविवार 18 जुलाई। एक भारत श्रेष्ठ भारत और भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना अरुणोदय विश्व विद्यालय अरुणाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीएन शर्मा ने किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य संपर्क अधिकारी और विशेष कार्य अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा तथा आसाम गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सोनाराम कलिता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ रीता सिंह ने की। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के अनेक छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के आरंभ में पान्ये पिन्या ने अपनी मातृभाषा में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की। उसके उपरांत विनायक झा ने प्रसिद्ध बांग्ला देश भक्ति गीत धनो धान्ये पुष्पे भरा की प्रस्तुति की। तदुपरांत आयुषी मिश्रा ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति करने वालों में निर्मल कांत पांडे, करिश्मा पाल, नीतू यादव, शिवानी सिंह, सुचिता सिंह, कोमल पांडे, सोहन झा, सुषमा सिंह, नामा मेनिया, प्राची मिश्रा, एनी बोरा आदि के नाम प्रमुख है। समारोह में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़ेसर उपेंद्र सिंह, अरुणोदय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर पंकज बोरा, लाला लाजपत राय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और प्रयागराज के नोडल अधिकारी डॉ सच्चिदानंद पाठक, डॉ निवेदिता मिश्रा आदि के नाम प्रमुख हैं कार्यक्रम का संचालन काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र कर रहे थे।