सीवर समस्या को लेकर नागरिकों ने किया चक्काजाम
असि चौराहे पर सीवर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने किया चक्काजाम
वाराणसी, गुरुवार 29 जुलाई। विगत कई महीनों से सीवर जाम से जूझ रहे असि क्षेत्र के नागरिकों ने गुरुवार की सुबह मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विगत 2 महीने से हम लोग सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री, विधायक सहित नगर के आला अधिकारियों का काशी के असि क्षेत्र का दौरा किए लेकिन हम लोग की कोई सुनवाई नहीं हुई। हम लोग क्षेत्र में सीवर के पानी से होकर आने जाने को मजबूर हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विधायक सहित नगर निगम व जलकल के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की गई, सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया अखबारों में भी समस्या आया लेकिन जलकल के और नगर निगम के अधिकारी गांधीजी के तीन बंदर हो गए हैं वह समस्या की अनदेखी कर केवल खानापूर्ति करने में लगे हैं। असि क्षेत्र के नागरिक गोपाल सिंह, अनिल कुशवाहा, मित्तल साहनी, विष्णु गुप्ता, विशाल गुप्ता, श्याम यादव, उमाशंकर गुप्ता, अनिल चौरसिया, अंजनी चौरसिया, अशोक पटेल, लक्ष्मी गुप्ता, सूरज गुप्ता, जोगी गुप्ता, किशन साहू, राधे मोहन झा, राधे, रविंद्र चौरसिया, सूरज कुमार गौड़ सहित सहित क्षेत्र के व्यापारी एवं नागरिकों ने कहा कि हम लोग विगत 2 महीने से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन नगर निगम एवं जलकल के अधिकारी हम लोग की समस्या का अनदेखी कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा ने बताया कि बुधवार के दिन नगर निगम जल कर निगम के अधिकारियों से मौके पर बुलाकर वार्ता करके समस्या से अवगत कराया गया। जबकि इससे पूर्व भी सारे उच्चाधिकारियों से लिखित तौर पर समस्या से अवगत करा चुका हूं।