बीमारी से जूझ रहे देवरिया के युवक की मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद,
विधायक शलभमणि त्रिपाठी के पहल पर योगी आदित्यनाथ ने पांच लाख रुपए इलाज के लिए दिए,
जिन्दगी और मौत से जूझते देवरिया निवासी मानस श्रीवास्तव की जिन्दगी बचाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदद के लिए आए आगे,
शलभमणि त्रिपाठी (विधायक) देवरिया ने सोशल मीडिया पर बीमारी से जूझ रहे मानस श्रीवास्तव की खबर वायरल की जिसके बाद सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया और मदद का हाथ मानस की ओर बढ़ाया और तुरंत उनके लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्तपाल में भर्ती करा दिया गया है, शलभमणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के जरिए मानस श्रीवास्तव का एकाउंट नम्बर भी दिया जिससे और लोग भी अपनी इच्छा अनुसार मदद के लिए आगे आ रहे हैं,
पिछले कई दिनों से विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल थी जिसमें पैसों के अभाव में देवरिया के बेटा मानस श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. एक हादसे में मानस की हालत इतनी खराब हो गई कि घर परिवार ने बेटे के इलाज के लिए अपनी जीवन भर की कमाई झोंक दी. ये मामला सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंचा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से देवरिया के बेटे के इलाज के लिए मदद मांगी और स्वयं भी आगे कदम बढ़ाते हुए उसकी मदद की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह कर मदद दिलाई,