कमांडेंट 95 सीआरपीएफ बटालियन के जवानों के साथ गोवर्धन पूजा समिति पदाधिकारीयों ने नमो घाट पर किया योगाभ्यास
श्री आर एस बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन वाहिनी के जवानों एवं काशी वासी के लिए संदेश करें योग रहे निरोग,योग और आयुर्वेद हमारी पौराणिक धरोहर है हम जितना इसके संपर्क में रहेंगे उतना ही हमारे परिवार समाज के लिए हितकर होगा और हम शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे इसलिए हम सभी को अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए रोज कम से कम एक घंटा योगाभ्यास और वॉकिंग करना चाहिए।।
आज दिनांक 18 जून दिन बुधवार को सुबह नमो घाट पर 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के चौथे दिन इस वर्ष के थीम *एक पृथ्वी एक स्वास्थ के लिए योग* के उद्देश्य से गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के सदस्यों के साथ 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ एवं करीब 400 से ज्यादा लोगों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत बारिश में ही योग किया योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य अभय स्वाभिमानी जी तथा सुशील गुप्ता जी द्वारा लोगों को भ्रामरी अनुलोम विलोम का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम के प्रारंभ में गोवर्धन पूजा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश यादव गप्पू जी महामंत्री पारस यादव पप्पू द्वारा कमांडेंट 95 बीएन सीआरपीएफ से श्रीमान आर.एस.बाला पुरकर , द्वितीय कमान अधिकारी श्रीमान राजेश कुमार जी , द्वितीय कमान अधिकारी श्रीमान आलोक कुमार जी ,प्रदीप सिंह शेखावत उप कमांडेड ,श्रीमान नवनीत कुमार जी उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट ,पंकज कुमार जी सहायक कमांडेंट शिवमोहन दीक्षित जी ,निरीक्षक प्रिंस सिंह एस एम परमेंद्र प्रसाद, और प्रवीण सिंह एवं बटालियन के सभी जवान सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री आलोक कुमार, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, योग गुरु सुशील गुप्ता जी को केसरिया अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया और 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट आर,एस बाला पुरकर जी द्वारा गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष एवं योगाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया वहां पर उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया गया कार्यक्रम के अंत में श्रीमान आर एस बाला पुरकर जी द्वारा धन्यवाद किया गया।
आज के योग कार्यक्रम में इस भीषण गर्मी को देखते हुए आज NGO माई एंथम फाउंडेशन स्वस्थ बनारस के अनुराग द्विवेदी द्वारा सभी के लिए ठंडा पानी और बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी और आज के योग में 95 बटालियन श्रीमती अर्चना बालापुरकर भार्या कमांडेंट 95 बटालियन आर बालापुरकर, श्रीमती सुनीता देवी भार्या द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं वाहिनी के अधिकारी तथा जवानों के साथ ही सीताराम यादव रमेश गुप्ता विनोद यादव संतलाल मौर्य राजकुमार यादव महिलाओं में दिपमाला, रितु केसरी, कंचन अग्रहरि, तपस्या, पल्लवी यादव , आरती केसरी, सहित काफी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।