अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर किया गया जागरूक
अन्तर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर बच्चों व उनके परिजनो को जागरूक करने के लिए किया गया कार्यक्रम का आयोजन
- वाराणसी, सोमवार 15 फरवरी। सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित बाल रोग विभाग चिकित्सा विज्ञान संस्थान के Paediatrics Hematology Oncology सम्भाग द्वारा 15 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर एक आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य बच्चों के कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना एवं उन बच्चो एवं उनके परिवार के सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए था। इस अवसर पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने बच्चों को प्रेरणा दी और कैंसर से लड़ने की उनकी और उनके परिवार की हिम्मत की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिंयका अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंकुर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. बीके दास, प्रो. अशोक कुमार ,प्रो. एसके सिंह, प्रो. राजनीति प्रसाद, प्रो. विनीता गुप्ता, रक्त कोश आर्चाय प्रभारी प्रो0 संदीप एवं प्रो बैभव पाण्डेय आदि उपस्थित थे। विश्व भर में प्रति वर्ष लगभग 4 लाख नये बाल कैंसर मरीज का पता चलता है। प्रति वर्ष 80 हजार बाल कैंसर से ग्रसित बच्चों की मृत्यु हो जाती है। यदि इन बच्चो में कैंसर का पहचान एवं निदान प्रारम्भिक स्थिति में हो जाए तो 80 प्रतिशत बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाते हैं। बाल रोग विभाग में अब तक एक हजार बाल रोग कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जा चूका है जिसमे बहुत सारे बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए और कुछ बच्चे कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले एक वर्ष में यहाँ पर अस्थि-मज्जा प्रत्यारोपण शुरू कर दिया गया और दो बच्चों को लाभ भी मिला है। इस आयोजन के माध्यम से जन मानस को यह संदेश देना है कि बच्चों में कैंसर का पूर्ण इलाज संभव है यदि वो प्रारम्भिक अवस्था में चिकित्सक से परामर्श कर रोग का इलाज शुरू कर देते हैं।