एक वर्ष से रखा था कैद मे अब आठ भारतीय सैनिकों को कतर ने दी मौत की सजा,
विदेश मंत्रालय तलाश रहा सैनिकों को छुड़ाने का कानूनी विकल्प,
कतर की राजधानी दोहा में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई है जो हैरान करने वाली खबर सामने आयी है, कतर की राजधानी दोहा में कतर की सरकार ने एक वर्ष पूर्व भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियो को इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, अचानक कतर की अदालत ने सभी 8 अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है, यह भारत सरकार के लिए बहुत ही हैरान करने वाली बात है, सरकार नौसेना अधिकारियो को रिहा कराने के रास्ते खोज रही है, कतर ने नौसेना अधिकारियों को जासूसी के आरोप में एक वर्ष से अधिक समय से वहीं कैद कर रखा है, इन लोगों में कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय नौसेना में रहते हुये प्रमुख भारतीय युद्धपोतों की कमान संभाली थी,नौसेना के जिन आठ अफसरों को मौत की सजा सुनाई गयीं है उनके नाम- कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदू तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और राजेश हैं इन सभी पूर्व अफसरों ने भारतीय सेना मे बीस सालों तक सेवा दी है जिनका नेवी मे नौकरी के दौरान अब तक का सफऱ बेदाग रहा है,