95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा लगातार चौथे दिन पुष्कर तालाब को साफ किया गया,
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) पर स्वक्षता व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन किया गया,
सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है, अभियान के तहत आज चौथे दिन भी पूर्ण समर्पण के साथ 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) में स्वक्षता व आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-
श्री नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी)
कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
श्री अनिल कुमार सिंह
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास)ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जल संरक्षण का काम सिर्फ सरकार का नहीं हैे, इसमें हम सभी को भागीदार होना होगा। यदि हम अपने आसपास के जल स्रोतों को संरक्षित करने का कार्य शुरू करेंगे तो धीरे-धीरे हमें देख कर हमारे आसपास के लोग और भावी पीढ़ी इस काम से जुड़ेगी,
पृथ्वी का लगभग 71 प्रतिशत भाग पानी है जिसमें से 96.5 प्रतिशत पानी पीने के योग्य नहीं हैं मात्र 3.5 प्रतिशत ही पीने लायक पानी है, इससे यह साफ़ पता चलता है कि आने वाले वक्त में मनुष्य के लिए जल का कितना बड़ा अभाव होने वाला हो, इससे बचने के लिए हमें आज से ही जल स्रोतों के संरक्षण का कार्य शुरू करना होगा,
इससे पहले की इसमें और विलंब हो, हमें अपने जल स्रोतों को संरक्षित करना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को जल की कोई कमी न हो,
इस अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने अपने अपने नाविकों के साथ सहयोग किया। इस अवसर पर श्री राहुल सिंह, सीआरपीएफ के जवान नगर निगम की निरीक्षक अपर्णा बाजपाई और उनके सफाई मित्र व शहर के वरिष्ठ उद्यमी श्री केशव जालान, अभिषेक जालान व उनकी टीम उपस्थित थी,