एनएसएस स्वंसेविकाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
आर्य महिला पीजी कॉलेज की एनएसएस स्वंसेविकाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
वाराणसी, सोमवार 22मार्च। आर्य महिला पीजी कॉलेज चेतगंज में सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस कैम्प) शिविर का शुभारंभ हुआ। कॉलेज इकाई “द” व “स” के संयुक्त शिविर के पहले दिन स्वयंसेविकाओं ने कैम्पस में स्वच्छता अभियान चलाई। स्वंयसेविकाओं की टोली परिसर स्थित कल्पितुश्वर मंदिर ,संस्थापक स्मारक की साफ-सफाई की। शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ रचना दूबे ने दीप प्रज्ज्वल्लित व। स्वंयसेविकाओं ने एन एस एस गीत गायन कर की। तत्पश्चात डॉ दूबे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका अहम है। एनएसएस कॉलेज इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ गरिमा गुप्ता व अनीता सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि यह कैम्प 28 मार्च तक चलेगा। कैम्प में प्रतिदिन स्वंयसेविकाओं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कैम्प में टोली नायिका यूविका तिवारी सहित सैकड़ों स्वंयसेविका पंजीकृत हैं।