पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
पांच दिवसीय (16-20 फरवरी) युवा शिविर हुआ प्रारम्भ
युवा ही देश का भविष्य – चंदन पाल
वाराणसी। सर्व सेवा संघ, राजघाट द्वारा पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन विभिन्न जनपदों से आयें युवाओं को मानसिक मजबूती के लिये प्रशिक्षित किया गया। अतिथि वक्ता सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल जी ने गांधी जी द्वारा युवाओं के स्वालम्बन और देश मे युवाओं की भूमिकाओं के संदर्भ में किये गये कार्यों की व्याख्या करतें हुए युवाओं का आह्वान किया कि देश के निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
डॉ. राममोहन पाठक (कुलपति,नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय), विमल कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ बजरंग सोनावडे, रामधीरज, सत्यप्रकाश, पुतुल आदि वक्ताओं ने “युद्ध और हिंसा के संदर्भ में गांधी जी की अहिंसा दृष्टि और जीवन मूल्य” के संदर्भ में चर्चा की। इस दौराान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।